गंगापार, अप्रैल 18 -- आज कल गांव के बाजारों की सड़कों पर नाबालिगों द्वारा बैट्री रिक्शा चलाने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन हादसों में न सिर्फ रिक्शा चालक बल्कि राहगीर भी घायल हो रहे हैं पर प्रशासन व जिम्मेदार विभाग इस गंभीर समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं। कानूनी रूप से किसी भी नाबालिग को बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने की अनुमति नहीं है, लेकिन बैट्री रिक्शा संचालकों और अभिभावकों की लापरवाही के कारण बच्चे खुलेआम इन वाहनों को चला रहे हैं। अधिकतर मामलों में कम उम्र के बच्चे रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजबूर होते हैं, लेकिन इसके चलते वे अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्थानीय परिवहन विभाग और पुलिस की लापरवाही और अनदेखी के चलते यह समस्या विकराल रूप ले रही है। बावजूद...