इंदौर, मई 27 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में शूटिंग अकेडमी संचालक और कोच मोहसिन खान के अलावा दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप का नया मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने इस वारदात को लॉकडाउन के दौरान अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहसिन ने अपने दोस्त और उसके भाई के साथ मिलकर पीड़िता को 15 दिन तक बंधक बनाए रखा और गैंगरेप किया। मोहसिन के खिलाफ यह 5वां केस है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी शिवेंदु जोशी ने कहा कि 'एक नाबालिग की शिकायत पर मोहसिन और दो अन्य फैजान और इमरान के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। इनमें से फैजान और इमरान भाई हैं। आरोपियों के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने पॉक्सो, गैंगरेप और धार्मिक स्वतंत्रता कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।' टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अ...