रुडकी, नवम्बर 7 -- पिता के डांटने से नाराज होकर 16 वर्षीय बालक घर से बिना बताए कहीं फरार हो गया था। परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बारह घंटे के भीतर बालक को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि एक महिला निवासी इस्लाम नगर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका 16 वर्षीय बेटा बिना बताए घर से कहीं चला गया है। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर टीम गठित की। टीम ने आसपास व सम्भावित स्थानों पर लगे लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, अषाढ सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...