विकासनगर, जून 10 -- नाबालिग को धोखे से हरियाणा ले जाकर जबरन विवाह और दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग को हरियाणा ले जाने वाली महिला रिश्तेदार और ग्राम प्रधान मटोगी को नोटिस जारी जारी किया गया है। मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई जारी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि विकासनगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि उनकी महिला रिश्तेदार और अनीता निवासी खेदराबाद हरियाणा उनकी नाबालिक बहन को घुमाने के बहाने से हरियाणा ले गई थी। इसके बाद उन्होंने उसका विवाह जबरन संदीप निवासी ग्राम चुहड़पुर यमुनानगर हरियाणा से करवा दी। जिसके बाद आरोपी संदीप ने उनकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो वह बहन को अपने साथ ...