नैनीताल, नवम्बर 10 -- नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने एक नाबालिग को वाहन चलाते पकड़कर वाहन स्वामी पर केस दर्ज किया गया है। तल्लीताल एसओ मनोज नयाल ने बताया कि बीते रविवार को चेकिंग के दौरान नैनीताल-भवाली रोड पर एक स्कूटी को रोका। चालक से ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया। उसने अपनी उम्र भी 17 वर्ष बताई और कहा कि उसने स्कूटी हर्षित कुमार से एक हजार रुपये में किराए पर ली है। सोमवार को जब ई-चालान किया तो पता चला कि स्कूटी आलूखेत निवासी हर्षित कुमार के नाम पंजीकृत है। इस पर वाहन सीज कर स्कूटी स्वामी पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...