धनबाद, जून 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जिले में ऑटो और ई रिक्शा लोगों के लिए महत्वपूर्ण पब्लिक ट्रांसपोर्ट में से एक है, लेकिन इन्हीं वाहनों की स्टीयरिंग नाबालिग हाथों में है। इनमें से भी सबसे खराब स्थिति ई-रिक्शा चालकों की है। ई-रिक्शा में ज्यादातर चालक नाबालिग ही दिखते हैं। यूं तो पूरे शहर में यही स्थिति है लेकिन पुराना बाजार से बरमसिया की ओर चलने वाले ई-रिक्शा सर्वाधिक नाबालिग हाथों में हैं। ट्रैफिक विभाग को यहीं से सर्वाधिक शिकायतें मिलती हैं। इन्हीं शिकायतों के आलोक में शहरभर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों के लिए ट्रैफिक विभाग ने सख्त निर्देश जारी किया है। एसोसिएशन से चालकों को सचेत किया जा रहा है। पहले तो कार्रवाई के नाम पर वाहनों को जब्त कर लिया जाता था, लेकिन अब स्पष्ट निर्देश है कि टोटो चलाते हुए नाबालिग पकड़े गए तो वाहन मालिक पर ...