मऊ, नवम्बर 18 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत अंतर्गत नाबालिग नौकरानी को झांसा देकर शारीरिक शोषण के बाद निकाह के उपरांत बच्चे के साथ घर से बाहर निकालने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाबत पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वह आरोपी के घर नौकरानी का काम करती थी। इस बीच आरोपी ने झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। नाबालिग के विरोध करने पर आरोपी उसे अलग-अलग तरीकों से धमकाता था। इस बीच आरोपी ने पीड़िता के साथ निकाह भी कर लिया। लेकिन बच्चा होने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने घटना के बाबत थाने में तहरीर देकर आरोपी शाह आलम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस टीम ने आरोपी को पाक्सो एक्ट, ...