संतकबीरनगर, जून 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। थाना महुली पुलिस नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना महुली क्षेत्र की एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर दुर्गेश निषाद पुत्र पतिराम निवासी बेहिला थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मामले में छह मई को अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने रविवार को घोरहट के पास से वांछित अभियुक्त दुर्गेश निषाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...