पिथौरागढ़, सितम्बर 24 -- पिथौरागढ़ नगर में पुलिस ने एक नाबालिग को दोपहिया वाहन चलाने पर अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई की। बुधवार को कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एक नाबालिग दोपहिया वाहन चलाते हुए मिला। संबंधित के पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई। बाद में उन्होंने नाबालिग के अभिभावक भी थाने बुलाए और दोनों की काउंसलिंग की। साथ ही अभिभावक का 25 हजार का चालान भी काटा। एसपी रेखा यादव ने सभी अभिभावकों से अपने नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने को न देने की अपील की है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...