बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। नाबलिग को बहला कर ले जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के एक मोहल्ले की रहने वाली विधवा महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह विधवा है और घरों में चौका-बर्तन करके अपना व अपनी बेटी का पालन-पोषण करती है। महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को 12 अक्तूबर को सिविल लाइंस कोतवाली के बसंत नगर के रहने वाले सुमित यादव, भीकम यादव, गौरी वर्मा और सुमित की मां एकराय होकर उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गए। उस समय वह घर पर नहीं थी। इतना ही नहीं, आरोपी उसके घर में रखे चांदी की तीन जोड़ी पायल, पांच ग्राम सोने के टॉप्स, पांच ग्राम सोने का पेंडल और पांच हजार रुपये नगद अप...