शामली, अगस्त 5 -- शहर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने के मामलें में वाछिंत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गत 5 जुलाई को क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में पीडिता के परिजनों द्वारा लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। सोमवार को एसपी रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान में पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त अंकुर उर्फ अंकुश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...