कोडरमा, अगस्त 11 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाबालिग को मां बनाने वाले आरोपी राहुल कुमार, पिता दिनेश यादव को कोडरमा पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे लेकर कोडरमा पहुंची, जहां पूछताछ के बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। नाबालिग के पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान शादी का झांसा और वहला फुसलाकर युवक ने नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया इसके पश्चात उक्त नाबालिग युवती गर्भवती हो गई। इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। दो अगस्त को उक्त नाबालिग लड़की ने कोडरमा सदर अस्पताल में एक शिशु को जन्म दे दिया था। आरोपित युवक गांव में ही कम्पाउण्डर का काम करता था। विगत...