देवघर, दिसम्बर 11 -- सारठ । गुजरात से नाबालिग लड़की को भगाकर सारठ ले आने के आरोपी को गुजरात के गोंडल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। बताया गया कि सारठ थाना क्षेत्र के बस्की गांव निवासी बिनोद रजवार गुजरात मजदूरी करने गया था। उस दौरान उसने 5 वर्ष पूर्व गुजरात के राजकोट रूरल एरिया के गोंडल तालुका थाने से एक 16 वर्षीया नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया। उसके बाद नाबालिग के पिता ने गोंडल थाना में बिनोद रजवार पर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। उसके बाद से दो बार गुजरात पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी की परंतु आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। अंततः बुधवार को गोंडल थाना के एसआई बीडी जाला के नेतृत्व में चार सदस्यीय पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के...