मुरादाबाद, मई 6 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में जाने के दौरान घर पर अकेली नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर युवक ले गया। इस मामले में अज्ञात पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिलारी के एक गांव निवासी ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि 5 मई को वह अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गया हुआ था। घर पर उसकी 17 साल की बेटी थी, जब वापस आए तो बेटी घर पर मौजूद नहीं थी। आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लग सका। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...