गिरडीह, सितम्बर 28 -- गावां। गावां थाना पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की को भगा ले जाने और छेड़खानी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक गावां थाना क्षेत्र के जिबड़ी निवासी वसीम अकरम पिता मो. नौशाद आलम है। बताया जाता है नाबालिग लड़की सुबह अचानक घर से गायब हो गई थी। बाद में काफी खोजबीन और पुलिस के सहयोग से नाबालिग को सतगावां थाना क्षेत्र के खुट्टा गांव से युवक के साथ बरामद कर लिया गया। इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि नाबालिग को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...