रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नाबालिग को बहलाफुसला कर ले जाने के आरोप में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 4 जून को एक महिला ने जेपी नगर वार्ड 1 निवासी 21 वर्षीय अरुण वर्मा उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस टीम ने तलाश के लिए अहमदाबाद तक दबिश दी, लेकिन गुरुवार को सर्विलांस की मदद से आरोपी को मोदी मैदान के पास से रात में गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि बरामदगी के बाद नाबालिग के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। विवेचना में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी की मां आशा वर्मा ने बेटे की मदद की थी। उसे भी शुक्रव...