रुडकी, दिसम्बर 18 -- पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसपी देहात कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मंगलौर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आरोपी मोहम्मद अब्बास उनकी नाबालिग पुत्री को नौकरी का लालच देकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...