विकासनगर, जुलाई 14 -- दो नाबालिगों को बहला-फुसला कर भगाने के दूसरे आरोपी को भी सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी और नाबालिगों को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि 16 जून को थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। बताया कि उसकी पुत्री और उसकी सहेली बिना बताए घर से गायब हो गई। उन्होंने मोहित जैन व भारत निषाद पर भगाने का शक जाहिर किया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों और नाबालिगों की खोज शुरू की गई। जिसके बाद 26 जून को मुखबिर की सूचना पर अपहृर्ता और आरोपी मोहित पुत्र तेजराम निवासी ग्राम सिसोरा शाहजहांपुर यूपी को हाल निवासी चोईबस्ती चौई बस्ती रामपुर से गिरफ्तार कर नाब...