मऊ, दिसम्बर 20 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में शनिवार को पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामिया को प्यारेपुर सलाउद्दीनपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत मोहनापुर कोईिरयापार निवासी सुग्रीव बहला-फुसलाकर भगा ले गया। एफआईआर के बाद पुलिस टीम फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी रही। लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिला कि पॉक्सो एक्ट के माम...