बरेली, जून 24 -- बहेड़ी। एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। लड़की के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि एक युवक अपने भाई और पिता की मदद से उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पर किशोरी के पिता की तरफ से सुभान उर्फ भूरा, पुत्र बाबू सुनार, रिहान पुत्र बाबू सुनार, निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर और बाबू सुनार पुत्र नामालूम, निवासी मोहल्ला इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...