रामगढ़, नवम्बर 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में भुरकुंडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को रामगढ़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए भुरकुंडा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बासल थाना क्षेत्र के रसदा महुआ टोला निवासी तन्नू पाहन भुरकुंडा की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर रांची ले गया था। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर बेटी को सकुशल बरामद करने की मांग की थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापामारी कर नाबालिग को मुक्त कराते हुए आरोपी तन्नू पाहन को गिरफ्तार किया। आगे कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नाबालिक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...