जौनपुर, नवम्बर 30 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को पुलिस ने करीब ढाई माह बाद शनिवार को मियाचक बाजार के पास बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बरेठी गांव जाते समय रास्ते मे 12 सितंबर को शादी करने की झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था। घटना की जानकारी होने पर उसकी मां ने गांव के ही युवक आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि किशोरी और आरोपी युवक को शनिवार को मियाचक से गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक लड़की को लेकर मुंबई रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...