भागलपुर, नवम्बर 15 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहलाकर-फुसलाकर अपहरण करने का मामले सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण 12 नवंबर को हुआ है। वह दोपहर एक बजे कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनो ने लड़की को गायब करने में राजेश कुमार सहित चार लोगों पर आरोप लगाया है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है। जल्द नाबालिग को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...