गया, फरवरी 23 -- चेरीकी थाना के पुलिस ने नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवती को बरामद कर बालिका गृह नवादा भेज दिया है। चेरीकी थानाध्यक्ष सूर्यवीर गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने पांच फरवरी को आरोपी युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार को सूचना मिली कि आरोपी युवक और युवती गया रेलवे स्टेशन से कहीं जाने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद युवती को बालिका गृह भेजा गया। वही आरोपी युवक रामबाहर मांझी को जेल भेज दिया गया। आरोपी युवक थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...