रुद्रपुर, फरवरी 23 -- किच्छा, संवाददाता बीते नबवंर में नाबालिग युवती ने अपने घर के पंखे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। युवती की मां ने न्यायालय में तहरीर देकर मौहल्ले में काम करने वाले सफाई कर्मी को उसकी पुत्री की आत्महत्या के जिम्मेदार ठहराया। युवती की मां ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर रहा था। न्यायालय के आदेश पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला ने सिविल जज को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मौहल्ले में सफाई करने वाला कर्मचारी रोहित झा उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को ब्लैकमेल कर परेशान करता था। उसके परिवार ने सफाई कर्मचारी को कई बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसका परेशान करने का रवैया जारी रहा। आरोप है कि रोहित झा उसकी पुत्री पर जबरन शा...