पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पूरनपुर, संवाददाता। सिलाई की दुकान में काम करने वाला युवक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिए। पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को गांव का ही अरमान पुत्र मोहम्मद रफी 8 सितम्बर को घर से बहला फुसलाकर लेकर चला गया। किशोरी के घर से गायब होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। अरमान के किशोरी को ले जाने की जानकारी लगते ही खलबली मच गई। किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। आरोप है किशोरी को ले जाने में अरमान का सहयोग युनुस, रियासत और आशीन ने किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी अरमान किशोरी के घर में बनी दुकान में सिलाई का काम करता है। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा ...