बदायूं, अक्टूबर 9 -- अलापुर। क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला ले जाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने लड़की की बरामदगी के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक कस्बे की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को आनंद पुत्र जीवन, रामस्नेही पत्नी जीवन, रोहित पुत्र सुभिध, बब्लू पुत्र सूरज और चरण सिंह बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए हैं। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...