बदायूं, मार्च 31 -- जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला कर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है यहां के रहने वाले एक व्यक्ति का आरोप है कि उनकी बेटी 28 मार्च को खेत पर खाना देने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के ही प्रियांशु पुत्र मुरेशपाल उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि इस घटना में प्रियांशु के पिता मुरेशपाल और धनपाल ने उसका सहयोग किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...