मुरादाबाद, जून 21 -- नाबालिग बेटी को सोनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक 18 जून को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवक पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरन पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक युवक उनकी बेटी को सोनपुर निवासी दीपक पर बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में शिकायती पत्र दिया गया था। जिसको लेकर युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए दाबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...