रामपुर, जुलाई 1 -- मिलक। नाबालिग को बहला फुसलाकर कर ले जाने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर नाबालिग़ पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी ग्राम जोगीठेर निवासी बलविंदर सिंह उर्फ सनी फरार चल रहा था।पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए रविवार को डांडिया तिराहे से नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में पास्को एक्ट की धारा जोड़ कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...