औरैया, नवम्बर 4 -- बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गांव की एक महिला ने पुलिस को बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी ने परिवारवालों को नींद की गोली खिलाकर घर में रखी 80 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर गांव के ही मनीष के साथ भाग गई थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के विशाल और अवनीश ने भी मनीष की मदद की थी।मंगलवार को उपनिरीक्षक गोपाल कृष्ण ने चिरकुआ पुलिया के पास से मनीष को गिरफ्तार किया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...