अमरोहा, मई 2 -- नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पिता ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 16 वर्षीय बेटी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। जानकारी करने पर पता चला कि क्षेत्र के गांव सैरकपुर का रहने वाला लोकेश सैनी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी लोकेश सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किशोरी को बरामद करने का प्रयास चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...