रामपुर, दिसम्बर 12 -- नाबालिग को गांव का ही युवक सात दिसम्बर को बहला फुसलाकर ले गया है। पिता की और से युवक के परिवार के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण की 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही युवक विशाल सात दिसम्बर को बहला फुसलाकर ले गया है। पिता ने अपनी पुत्री को काफी तलाश किया परन्तु उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका। पिता ने अपने परिवार के साथ सुवहः के समय आरोपी विशाल के घर जाकर पता किया तो, उसके परिवार के लोगों ने पता नहीं होने की बात कहते हुए गुमराह करने लगे। लेकिन उसे शंका है कि विशाल के परिवार के लोग झूठ बोल रहें है। तथा चोरी छिपे विशाल से लगातार मोबाइल पर बात कर रहें है। चाचा धर्मवीर, पिता राजवीर, चाचा भूरा, भाई जतिन, फूफा राजू, दादी सुनहरी, जीजा उमेश सहित सभी लोग पीड़ित पिता को धमकी दे रहें ...