काशीपुर, नवम्बर 18 -- बाजपुर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी चरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। एसआई प्रियंका टम्टा ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर आरोपी चरनजीत सिंह पुत्र अब्बल निवासी बल्ली बन्नाखेड़ा को गिरफ्तार किया। जबकि नाबालिग को बरामद कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...