काशीपुर, मई 3 -- दिनेशपुर, संवाददाता। एक युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। शक्तिफार्म क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर कहा कि 29 अप्रैल को वह अपनी 15 साल की बेटी के साथ शिवपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। आरोप है कि वहां से गदरपुर थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया नंबर दो निवासी गोपाल राय उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नही चल पाया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...