जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन में आरोप लगाया गया था कि पश्चिम बंगाल के कुल्टी-पत्थरखाद निवासी विशाल दास, जो वर्तमान में अपने नाना के घर पोस्ता गांव (नारायणपुर) में रह रहा था, उसने उनकी नाबालिग बेटी को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगा लिया और उसका यौन शोषण किया। इस मामले में पुलिस ने वादी के आवेदन पर कांड संख्या 108/2025 दर्ज की। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा मे...