बलरामपुर, दिसम्बर 6 -- बलरामपुर। थाना रेहरा बाजार पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अपहृता को भी खोज निकाला है। क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विजय कुमार उर्फ लल्लू पुत्र जगराम निवासी केवलपुरा पेडारन के विरुद्ध नाबालिग को बहला फुसलाकर भागने का अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...