रुडकी, जनवरी 2 -- मंगलौर। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने 28 दिसंबर को पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी बेटी सुबह से घर से लापता है। आरोप लगाया था कि आरोपी अमन और उसका एक दोस्त किशोरी को बहकावे में लेकर भाग ले गए हैं। किशोरी घर से करीब 20 हजार रुपये, मां के आभूषण और अपने सभी दस्तावेज लेकर गई थी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी अमन निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी भी उसके साथ बरामद हुई। अब इस मामले में पोक्सो अधिनियम की धाराओं को जोड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...