मथुरा, जुलाई 15 -- थाना गोवर्धन पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने के आरोपी को जमुनावता बाईपास के समीप से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर चालान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी ने बताया कि मंगलवार सुबह उप निरीक्षक कपिल नागर पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। पुलिस टीम सूचना पर जमुनावता बाईपास पर राधाकुण्ड की ओर चेकिंग कर रहे थे, तभी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...