बस्ती, जुलाई 31 -- बस्ती। नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर भगाने व दुष्कर्म के मामले में सोनहा पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। घटना आठ जून की रात 12 बजे की है। थानाक्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को अज्ञात बहला फुसलाकर भगा ले गया था। घटना के दूसरे दिन नाबालिग की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने पीड़िता को 17 जून को बरामद कर न्यायालय सीडब्ल्यूसी में बयान कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। विवेचना के दौरान श्रवण कुमार निवासी गहरौला थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर का नाम सामने आया। पुलिस ने विवेचना में पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म का भी केस बढ़ाया था। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त को टीम ने बुधवार को सिद्धार्थनगर जनपद के भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया चौराहा से सु...