पीलीभीत, जुलाई 4 -- पूरनपुर। संवाददाता नाबालिग को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जा रहे एक युवक को हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ लिया। युवक की पिटाई भी लगाई गई। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक नाबालिग लड़की को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था। देर रात में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक युवक व एक नाबालिग को पकड़ लिया और पूछताछ की। दोनों ने बताया कि वह लोग घर छोड़कर दिल्ली जा रहे थे। पूछताछ में संगठन के लोगों को पहले तो युवक ने नाबालिग को बहन बताया बाद में मुकर गया। बताया जा रहा है कि संगठन के लोगों ने युवक की पिटाई की। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...