रुडकी, मई 1 -- बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शहीदवाला गन्न्ट निवासी एक युवक ने थाना बुग्गावाला में गुरुवार को एक तहरीर दी। बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन को आशिफ निवासी बन्दरजूड बहला फुसलाकर भगा ले गया है। कुछ घंटे के भीतर कुडकावाला तिराहे के पास से आरोपी आशिफ को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...