शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुवायां पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि उक्त मुकदमे का आरोपी मोहम्मदी ओवरब्रिज के नीचे कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय कुमार त्रिवेदी उर्फ पोटिया निवासी ग्राम सिसोरा, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी बताया। आरोपी के खिलाफ पहले से पाक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...