हल्द्वानी, जुलाई 9 -- हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने एक स्कूटी को चेकिंग के दौरान रोका। स्कूटी चालक ने अपने साथ दो दोस्तों को भी बिठाया था। पुलिस ने पूछताछ की, गाड़ी के कागजात व लाइसेंस मांगा तो वह नाबालिग निकला। किशोर ने अपनी उम्र 15 वर्ष बताई। कहा कि वह काठगोदाम निवासी अपने दोस्त की बहन से स्कूटी मांगकर लाया था। पुलिस ने नाबालिग का ई-चालान काटा और स्कूटी को कब्जे में ले लेकर सीज कर दिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि वाहन की मालिक महिला के खिलाफ पुलिस ने एमवी एक्ट की धारा 199 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने नाबालिग स्कूटी के चालक को उसके सगे भाई के सुपुर्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...