कुशीनगर, मई 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव से दस दिन पूर्व एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर शादी कर धर्म परिवर्तन करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता को बरामद कर कोर्ट में धारा 64 के तहत बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पाक्सो एक्ट की धारा का मुकदमे में बढोत्तरी की है। पिछले 1 मई 2025 को रामकोला थाने में थाना क्षेत्र के एक गांव से पहुंची पीड़िता की मां ने तहरीर सौंप बताया कि नाबालिग बेटी को सरफुद्दीन अंसारी पुत्र अलहमद्दीन अंसारी निवासी भूईसोहरा थाना रामकोला द्वारा बहला-फुसला कर भगाकर शादी करके धर्म परिवर्तन करा दिया गया है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना रामकोला में धारा 137(2), 87, 351(3) व 3(2)(वी) एससीएस...