भदोही, जून 7 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मनबढ़ों ने नाबालिग का जबरदस्ती अपहरण कर लिया। उसे घर में कैद भी किया। सूचना के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। एसपी की फटकार के बाद गुरुवार की देर शाम मुकदमा लिया गया। ऊंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि तीन मई की भोर में बहन को आरोपितों अनुरेंद्र, विजय शंकर, रमा शंकर, अमृतलाल, विनय कुमार, संदीप कुमार, मुरलीधर, सीमा देवी, बृजलाल ने जबरदस्ती अपहरण कर लिया। मामले से उसी दौरान यूपी-112 को अवगत कराया गया था। कहा कि आरोपितों को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई और हल्की धाराओं में पाबंद करने के बाद छोड़ दिया। इतना ही नहीं, मुकदजा दर्ज नहीं किया गया। एसपी के आदेश पर ऊंज थ...