संभल, जुलाई 29 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग को गांव की युवती 3 मई को बुलाकर अपने घर ले गई। घर में मौजूद युवती के चाचा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकाया। पीड़िता कई दिनों तक परेशान रही। परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने मामले की जानकारी दी। जब परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें धमकाया। आरोप है कि आरोपियों ने सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता को परिजन थाने लेकर सोमवार को पहुंचे और तहरीर दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शौराब अली के खिलाफ दुष्कर्म व सात अन्य परिजनों पर मारपीट कर धमकान के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...