पीलीभीत, जून 7 -- माधोटांडा। एक युवक को किशोरी को अपने साथियों के साथ फुसलाकर भगा ले गया। मामले में पुलिस ने युवक और उसके सार्थियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने थाने में दी गई तहरीर में कहा हैकि चार मई को बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव हरैरा का रहने वाला एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गया। महिला का आरोप हैकि उसकी पुत्री नामझ है और वह कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस ने इसमें युवक सुखचैन सिंह पुत्र दर्शन सिंह और उसके सार्थियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...