बगहा, जुलाई 16 -- बेतिया, हिसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को अपह्रत कर गलत धंधे में बेचने के मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना 11 जुलाई को उस वक्त घटी जब लड़की सुबह में शौच के लिए सरेह में गयी थी।मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनिश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर उनके बगल के गांव के रहने वाले चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले की जांच की जा रही है। अपह्रत लड़की को शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा। पिता ने बताया है कि सुबह तीन बजे के करीब उनकी बेटी सरेह में गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...