पलामू, अक्टूबर 22 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि।‌ पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पचमो गांव निवासी उदय साव के 10 वर्षीय पुत्र नीरज साव की हत्या से सभी लोग दुखी और क्षुब्ध है। पलामू के सांसद वीडी राम ने भी घटना गहरी शोक-संवेदना व्यक्त किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से बात भी की है। हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है और प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। वे गुरुवार को परिजनों से भी मिलेंगे। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि प्रशासन ...